जैन आचार्य श्री पुष्पदंत जी महाराज के परम शिष्य संस्कार प्रणेता श्री सौरभ सागर जी महाराज मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज का जन्म 22 अक्टूबर 1970 को नवगठित छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले मे जसपुर नगर मे हुआ । पूर्व जन्म के संस्कार, प्रबल शुभ कर्मोदय से गुरु चरण सानिध्य मिलने से परम पूज्य आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज से प्रभावित होकर मात्र साढ़े बारह साल की छोटी सी आयु मे आजीवन गृह त्याग का संकल्प कर 8 अप्रैल 1983 को घर छोड़ दिया ।
Read more